यूपी की सियासत का चढ़ेगा पारा, अमित शाह मुरादाबाद में संभालेंगे मोर्चा

लखनऊ, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश की सियासत का आज पारा चढ़ेगा. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतार दी है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव आज पीलीभीत से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बुद्धि विहार मैदान में संभल और मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पीलीभीत के पूरनपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. पूरनपुर में वह इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मेरठ में उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय लोकसभा संचालन समिति की बैठक के जरिए चुनाव जीतने की रणनीति पर मंथन करेंगे. आसपास की लोकसभा सीटों के गणित और वर्तमान में हालात पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बदायूं और पीलीभीत के दौरे पर रहेंगे. पश्चिम में रामपुर लोकसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कार्यक्रम रखा गया है.

विकेटी/