छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम ने जीएसटी सुधार के लिए पीएम मोदी का आभार किया व्यक्त

New Delhi, 1 नवंबर . छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर Saturday को रायपुर पहुंचे पीएम मोदी का रायपुर एयरपोर्ट के बाहर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम ने GST 2.0 सुधारों को लेकर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने न्यूज एजेंसी से कहा कि सभी व्यापारी समूह पीएम मोदी के 2047 तक विकसित India के संकल्प के साथ जुड़कर सहयोगी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हैं.

उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश के महामंत्री के रूप में हमने सभी व्यापारियों से आह्वान किया था कि GST 2.0 सुधारों को लेकर पीएम मोदी ने जो एलान किया है, उसके तहत अंतिम ग्राहकों तक इस कटौती का फायदा पहुंचाया जाए.”

उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद एकादशी के दिन पीएम मोदी की झलक पा कर वे बेहद खुश हैं.

भसीन ने कहा, “हम यहां उनके दर्शन करने आए हैं और उनकी झलक पाना हमारे लिए किसी उपहार से कम नहीं है.”

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की उपाध्यक्ष सोनिया साहू ने कहा कि GST 2.0 सुधारों के लिए हमारी पूरी टीम पीएम मोदी का तहे दिल से स्वागत करती है.

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा ने से कहा कि GST 2.0 सुधारों के बाद पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए ही बेहद उत्सुक थे. उम्मीद थी कि उनसे मुलाकात और बातचीत हो पाएगी लेकिन समय की कमी के कारण वे रुक नहीं पाए.

इस बीच, पीएम मोदी ने रायपुर में छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का उद्घाटन किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता और राज्य Government को नई विधानसभा के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य के निर्माण का संकल्प और इसके बाद उस संकल्प की सिद्धि तक मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं.

GST 2.0 सुधार India के टैक्स सिस्टम में एक ऐतिहासिक बदलाव के रूप में 22 सिंतबर को लागू हुआ था. यह सुधार टैक्स ढांचे को सरल बनाने और आम नागरिकों को राहत प्रदान करने की दिशा में Government का बड़ा कदम रहा.

एसकेटी/