गांधीनगर, 23 जुलाई . गुजरात की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव लाकर समग्र शिक्षा दृष्टिकोण के व्यापक मूल्यांकन के लिए गठित टास्क फोर्स समिति ने Chief Minister भूपेंद्र पटेल को अपने निष्कर्षों और सिफारिशों की रिपोर्ट सौंपी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी समग्र शिक्षा के मूल्यांकन की सिफारिश करती है. इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ऐसी समग्र शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देकर विश्वस्तरीय जनशक्ति तैयार करना है.
इसी उद्देश्य से राज्य में समग्र शिक्षा के मूल्यांकन के लिए गठित टास्क फोर्स समिति ने अपनी रिपोर्ट में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों, व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों के लिए समग्र शैक्षिक दृष्टिकोण के माध्यम से भावनात्मक और बौद्धिक क्षमता के संवर्धन के लिए सिफारिशें की हैं.
समिति के अध्यक्ष जयेंद्रसिंह जाधव और सदस्यों ने यह सिफारिश रिपोर्ट Chief Minister को सौंपी. अब State government इस रिपोर्ट का अध्ययन कर उचित कार्रवाई करेगी.
टास्क फोर्स समिति की रिपोर्ट Chief Minister को सौंपे जाने के समय शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर, Chief Minister के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, Chief Minister के प्रधान सचिव मुकेश कुमार, Chief Minister की अतिरिक्त प्रधान सचिव अवंतिका सिंह और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
डीकेपी/