![]()
Patna, 20 नवंबर . बिहार की राजधानी Patna स्थित गांधी मैदान में Thursday को प्रदेश भाजपा चीफ दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी थी, उसे पूरा किया और अब पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया है और मैं मंत्री बना हूं. उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बताया.
दिलीप जायसवाल ने से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी और हमारे एनडीए नेताओं की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी मंत्री था और इस बीच पार्टी ने मुझे एक बार फिर Government बनाने का लक्ष्य दिया था और अब जब लक्ष्य पूरा हो गया है तो मैं फिर से मंत्री हूं. विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करना हमारी चुनौती है, जिसे हम पूरा करेंगे.
वहीं, बिहार Government में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के विकास के लिए पूरी लगन से काम करूंगा.
डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि Narendra Modi इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संजय निषाद ने कहा कि यहां के लोगों को, यहां के नेताओं को और गठबंधन के साथियों को बधाई.
रामकृपाल यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. नीतीश कुमार 10वीं बार Chief Minister बने हैं और वह बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जमा खान ने कहा कि मैं अपने नेता और एनडीए Government को बिहार में कई ऐतिहासिक काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं, जिनकी लोग तारीफ करते हैं.
गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैं नई Government को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. Narendra Modi के नेतृत्व में यह डबल इंजन वाली Government पूरे देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बिहार का विकास तेजी से हुआ है और आगे भी लगातार आगे बढ़ेगा. यहां महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे, और किसानों, युवाओं और आम जनता के लिए योजनाएं तेजी से आगे बढ़ेंगी. हाईवे, एयरपोर्ट और रेल सेवाओं जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी तेजी से आगे बढ़ेंगे.
रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोगों ने जो भरोसा दिखाया है, बिहार के विकास के लिए हमारी कोशिश भी उतनी ही तेजी से होगी.
Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज बिहार के लिए अहम दिन है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई Government बन गई है और मंत्रियों ने शपथ ले ली है. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. हम उम्मीद करते हैं कि बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा.
–
डीकेएम/डीकेपी