मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई . गाजियाबाद के लोनी निवासी धीरूभाई ने एक अनोखी कांवड़ यात्रा शुरू की है. वह मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सरकार की 75 योजनाओं के नाम 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ में एक अनोखा कांवड़िया भी देखने को मिला है. जनपद मुजफ्फरनगर में बातचीत के दौरान इस कावड़िए ने अपना नाम धीरूभाई बताया.
धीरूभाई का कहना है कि सरकार की योजनाओं के अलावा यह पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी है. यह विकसित भारत के संकल्प की कांवड़ है.
धीरूभाई केंद्र सरकार की 75 योजनाओं का नाम अलग-अलग गंगाजल की कैन पर लिखकर लाए हैं. वह 75 पवित्र गंगाजल की कैन 17 जुलाई को हरिद्वार से लेकर चले हैं. वह गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद Prime Minister आवास जाएंगे. उनकी प्रार्थना है कि Prime Minister जल्द मिलने का समय दें. उनकी अभिलाषा है कि Prime Minister Narendra Modi इस 75 लीटर पवित्र गंगाजल में स्नान करें.
धीरूभाई ने पहले दिन 40 किलोमीटर का सफर तय किया. वह रोजाना 30-35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी मां साथ नहीं हैं, क्योंकि उनका निधन हो गया है. पीएम गंगा को भी अपनी मां मानते हैं, इसलिए यह पीएम मोदी के लिए मां गंगा का आशीर्वाद है.
धीरूभाई ने हरिद्वार से ही एक ठेली बनवाई और इसके चारों ओर पोस्टर के जरिए अलग-अलग योजनाओं के नाम लिखवाए. इस ठेले पर सबसे पीछे मोदी सरकार की 75 बड़ी योजनाओं की जानकारी और उनके नाम लिखे गए हैं. ठेली के एक तरफ पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी, Prime Minister Narendra Modi और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगी है. इस ठेले के दूसरी ओर Prime Minister Narendra Modi का फोटो और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ ‘एक लोटा गंगाजल विकसित भारत के नाम’ लिखा है.
–
एएसएच/एएस