हिमाचल : ऊना जिले में 26 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ, खुलेगा राज्य का पहला सरकारी सीबीएसई स्कूल

ऊना, 16 जून . Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना को तोहफा दिया है. Monday को ऊना में 25.79 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ. इस दौरान Chief Minister ने ऊना में राज्य के पहले सीबीएसई पैटर्न पर आधारित सरकारी स्कूल खोलने की घोषणा की.

Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊना पहुंचने पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम सुक्खू कार्यक्रम स्थल पर गए. उन्होंने ऊना में 8.79 करोड़ रुपए की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) पाठशाला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद Chief Minister ने 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज के अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन किया. इस ब्लॉक में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशाला और प्रशासनिक इकाइयां शामिल हैं.

साथ ही, Chief Minister ने ऊना में पांच करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी. यह छात्रावास दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराएगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया.

अपने संबोधन में Chief Minister ने ऐलान किया कि Himachal Pradesh का पहला सरकारी स्कूल जो सीबीएसई पैटर्न पर आधारित होगा, वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) पाठशाला, ऊना परिसर में खोला जाएगा. उन्होंने कहा, “यह कदम राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल है और इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार आएगा.”

मंच से सुक्खू ने यह भी घोषणा की कि, “प्रदेश के सभी छात्र-खिलाड़ी, जो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे, उन्हें विद्यालय की अटेंडेंस में जरूरी रियायत दी जाएगी. इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”

ऊना में Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

Chief Minister सुक्खू ने कहा, “कांग्रेस सरकार अपने वादों को निभाने के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन बीजेपी नेताओं ने प्रदेश को केंद्र से मिलने वाले हकों से वंचित करने का प्रयास किया है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व बीजेपी सरकार ने बिना बजट प्रावधान के सिर्फ दिखावे के लिए बड़े-बड़े भवनों के शिलान्यास कर दिए, जिन्हें अब कांग्रेस सरकार को पूरा करना पड़ रहा है.

डीसीएच/एकेजे