जिस भावना के साथ ‘इंडिया’ ब्लॉक बनी थी, वह कायम है : पवन कुमार बंसल

चंडीगढ़, 12 जनवरी . ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल दलों में कमजोर हो रही गठजोड़ को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने शनिवार को से बात की.

कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, “बहुत समय पर एक रूटीन में मीटिंग नहीं होती. लेकिन जो फैसला जो भावनाएं लोकसभा से पहले थीं, जिसके तहत गठबंधन को बनाया गया था, वह कायम है. भारतीय जनता पार्टी देश हित के लिए सही नहीं है और नीतियां उनका कैसे विरोध किया जाए, कैसे सरकार को एक ही रास्ते में चलने के लिए मजबूर किया जाए.”

उन्होंने कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सोचकर हिंदुस्तान को बनाया था, उसको भाजपा तोड़-मरोड़ रही है. उसे रोकने के हमने अलायंस के अस्तित्व की जरूरत है. हो सकता है कि अलग-अलग जगह पर पार्टी अपना अकेले चुनाव लड़े, मुझे लगता है कि इसी हिसाब से चल रहा है. हम आपस में मिलकर लड़ेंगे, यह हर जगह संभव नहीं हो सकता.”

दिल्ली चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा, “आम आदमी पार्टी लगातार दो बार टर्म में आई है. अब यह साफ हो गया है कि यह आम आदमी पार्टी सिर्फ उनका नाम है, वे आम आदमी नहीं हैं. अब इस बार उनको लोग ठुकराएंगे, दूसरी तरफ भाजपा है. उनकी सोच क्या है? वे हिंदुस्तान को बदल देना चाहते हैं. वे इसकी शुरुआत दिल्ली से करना चाहते हैं. हर बात पर दंगे फैला देते हैं. एक-दूसरे के प्रति ऐसी भावनाएं पैदा करते हैं कि एक भाई दूसरे भाई से अलग हो जाए. इन सब चीजों को देखते हुए दिल्ली में लोग कांग्रेस को लाएंगे. वहां के लोगों को शीला दीक्षित की सरकार याद है.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है. वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे.

एससीएच/एकेजे