ग्रेटर नोएडा : हत्या के मामले का खुलासा, बेटा ही निकला कातिल

ग्रेटर नोएडा, 22 मार्च . गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला थाना कासना क्षेत्र का है, जहां 2 दिसंबर 2024 को प्रकाश बोसक नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक का बेटा संतोष बोसक ही इस अपराध का मुख्य आरोपी निकला.

प्रकाश बोसक मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले थे और पिछले 20 वर्षों से नोएडा में रह रहे थे. उन्होंने अपने बड़े बेटे संतोष के साथ मिलकर 2022 में एक निजी बैंक से 12.5 लाख का होम लोन लेकर बुलंदशहर में घर खरीदा था. हालांकि, हर महीने 12,500 की ईएमआई चुकाना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा था.

इस वजह से पिता-पुत्र ने एक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 21 लाख का लोन लिया, जिसमें से पहले बैंक का कर्ज चुकाने के बाद शेष 7.69 लाख संतोष ने अपनी मसाला कंपनी के खाते में जमा कर लिए. इस नए लोन पर मृतक प्रकाश का 60 प्रतिशत जीवन बीमा था, लेकिन इसकी मासिक किस्त 27,000 थी, जो उनके लिए भारी पड़ रही थी.

इसी बीच संतोष को पता चला कि उसके पिता ने दो बीमा पॉलिसी ली थीं, जिनकी कुल राशि 50 लाख थी और उनकी मां नॉमिनी थीं. इस लालच में आकर संतोष ने अपने पिता को मारने की साजिश रची. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि हत्या की पूरी साजिश संतोष ने ही रची थी.

घटना के दिन वह अपने पिता को दिल्ली लेकर गया और वापसी में सुनसान कच्ची सड़क के रास्ते से घर लौटने लगा. रास्ते में उसने स्कूटी रोकी और पिता से उतरने के लिए कहा. जैसे ही प्रकाश स्कूटी से उतरे, संतोष ने बैग से चाकू निकालकर उन पर पीछे से वार कर दिया और उनकी हत्या कर दी.

हत्या को वास्तविक दिखाने के लिए संतोष ने खुद के सीने पर भी हल्की चोट लगाई और चाकू झाड़ियों में छिपा दिया. फिर, उसने अपने पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र बनवाया और तीन महीने के भीतर बीमा कंपनी से 50 लाख की राशि अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा ली.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शनिवार को दनकौर रेलवे स्टेशन से संतोष बोसक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ थाना कासना में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीकेटी/एबीएम