हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति एक अनार और दस बीमार जैसी है : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 25 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर न्यूज एजेंसी से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से होटल-रेस्‍टोरेंट में खाने-पीने के सामानों की शुद्धता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को जारी निर्देश, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी और कर्नाटक का चर्चित ‘मुडा घोटाला’ पर प्रतिक्रिया जाहिर की.

उत्तर प्रदेश की खाद्य सुरक्षा से संबंधित मुद्दे पर नकवी ने कहा कि सीएम योगी द्वारा लिए गए निर्णय का उद्देश्य स्वच्छता और शुद्धता को बढ़ावा देना है. रोटियों पर थूकना और जूस में पेशाब मिलाने जैसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. सभी खाद्य केंद्रों पर ऑपरेटरों, मालिकों और प्रबंधकों का नाम और पता प्रदर्शित करने का निर्देश देना एक सराहनीय कदम है. इस पहल में किसी भी जाति या समुदाय का बंधन नहीं है. इसे सांप्रदायिक रंग में रंगने की जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह से स्वच्छता और शुद्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला है, जिसे सभी को स्वागत करना चाहिए.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार और कांग्रेस के भीतर गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति एक अनार और दस बीमार जैसी है. अंदरूनी कलह की वजह से वे मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ाई में लगे हैं. यह स्थिति स्पष्ट करती है कि जब रात का माहौल इतना तनावपूर्ण है, तो सुबह का आलम क्या होगा. यह सिर्फ आपसी झगड़ों में समय बर्बाद कर रहे हैं.

कर्नाटक का चर्चित ‘मुडा घोटाला’ मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा राज्यपाल की जांच की मंजूरी को बरकरार रखने पर सीएम सिद्धारमैया की टिप्पणी को लेकर नकवी ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी अपराध और पाप हुए हैं, उनकी जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी. न्याय व्यवस्था इस मामले में अंतिम तक जाएगी, और जो भी सच है, वह सामने आएगा.

पीएसके/एबीएम