महाराष्ट्र में स्थिति काफी अच्छी है, आगे पांच-छह दिन में काफी सुधार होगा : पवन खेड़ा

मुंबई, 11 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी और सत्तारूढ़ महायुति ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को से बातचीत में महाराष्ट्र चुनाव, आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी कानून पर प्रतिक्रिया दी.

महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “यहां की स्थिति बहुत अच्छी चल रही है. आठ दिन पहले जो स्थिति थी, उसमें अब काफी सुधार हुआ है. आने वाले पांच-छह दिनों में और सुधार देखने को मिलेगा. तभी तो भाजपा के नारे बदल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांप रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो पोस्टरों से गायब हो गई है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर में अमित शाह की फोटो नहीं है. अगर आप मेरे साथ तिलक भवन चलें तो आपको कई पोस्टर और होर्डिंग्स दिखेंगे, जिनमें अमित शाह गायब हैं.”

भाजपा कह रही है कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है. इस पर पवन खेड़ा ने कहा है कि 50 फीसदी की सीमा भी खत्म होनी चाहिए. आरक्षण बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा, “यह बात उनको समझ में नहीं आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम किस भाषा में समझाएं कि उन्हें समझ में आए.”

भाजपा के धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने की बात पर कांग्रेस नेता ने कहा, “अमित शाह देश के कैसे गृह मंत्री है कि उन्हें पता ही नहीं है कि इस पर कानून पहले से ही है. क्या उन्हें मालूम नहीं है. हर राज्य में यह कानून है. भाजपा 10 साल से सरकार में है. इन्हें यह मालूम नहीं है कि इस देश में क्या कानून है. जिसकी वह बात कर रहे हैं, वह कानून देश में मौजूद है.”

डीकेएम/एकेजे