वाराणसी में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे काशी के दुकानदार, कहा- बहुत खास था वह पल

वाराणसी, 6 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 2 अगस्त को जब वाराणसी दौरे पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वालों में इस बार कोई बड़ा अधिकारी या नेता नहीं, बल्कि काशी के आम दुकानदार थे. ये वे लोग हैं, जो वर्षों से बनारस की परंपरा, स्वाद और सांस्कृतिक पहचान को जिंदा रखे हुए हैं.

विजय यादव बल्लू ने के साथ बातचीत में कहा, “मैं ‘नमो टी स्टॉल’ नाम से चाय की दुकान चलाता हूं. मेरे लिए यह अनुभव बहुत ही खास रहा. मेरी हमेशा से यह इच्छा थी कि देश के Prime Minister से मिलूं, और जब वह Prime Minister हों, जिनकी प्रशंसा पूरे विश्व में होती है, तो एक आम आदमी के लिए इससे बड़ा सपना क्या हो सकता है. इस बात की जानकारी मुझे चार दिन पहले दे दी गई थी. बाकी औपचारिकताएं चल रही थीं. हम भी उसी उत्साह में थे कि Prime Minister से मिलना है. Prime Minister ने सबसे पहले मेरा नाम पूछा. वह देश के Prime Minister तो हैं ही, साथ ही हमारे काशी के सांसद भी हैं. उन्होंने हालचाल पूछा, फिर व्यवसाय के बारे में जानना चाहा. मैंने बताया कि मैं ‘नमो टी स्टॉल’ चलाता हूं. मेरी चाय की दुकान पहले से थी, लेकिन 2014 में Prime Minister के आने के बाद मैंने उसका नाम बदलकर ‘नमो टी स्टॉल’ कर दिया.”

विजय ने बताया कि Prime Minister ने मुस्कराते हुए कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हो, ऐसे ही सेवा करते रहो. उन्होंने यह भी कहा कि आगे बढ़ने का अवसर जरूर मिलेगा. मुझे यह सब किसी चमत्कार से कम नहीं लगा. हमें ऐसा Prime Minister मिला है, जो केवल एक पद पर आसीन व्यक्ति नहीं, बल्कि वह वास्तव में एक जीते-जागते महामानव हैं. वह एक सच्चे साधु हैं. उनके लिए हर व्यक्ति समान है. हम तो बस बचपन से यही सुनते आए थे कि काशी ऊर्जा की धरती है, लेकिन Prime Minister से मिलकर लगा कि वह खुद हम सबके लिए ऊर्जा के स्रोत हैं. Prime Minister से मिलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा.

दूसरे दुकानदार राजकुमार आहूजा ने कहा, “वह पल शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. इतना अद्भुत अनुभव था, मानो हम पर भगवती की असीम कृपा हुई हो. यह सौभाग्य हमें मिला और इसमें सभी भाइयों का प्रेम और सहयोग भी शामिल था. सबका साथ और समर्थन मिला, खासकर हमारे मंत्री का, जिन्होंने हमें इस मौके तक पहुंचाने में मदद की. Prime Minister से मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात थी. ऐसा सौभाग्य जीवन में एक बार ही मिलता है. इतने सारे लोगों के बीच, हम जैसे छोटे दुकानदारों को उनका स्वागत करने का अवसर मिला, यह मैं कभी नहीं भूल सकता. नगर में उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया, और यह भी बाबा विश्वनाथ और माता रानी की असीम कृपा ही है.”

उन्होंने कहा, “Prime Minister से मिलने के बाद ऐसा लगा जैसे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मिल गई हो. मैंने उन्हें ‘जय माता दी’ कहा और प्रणाम किया. बस यही मेरे लिए सबसे अद्भुत पल था. मेरी मिठाई की दुकान है, जिसमें कई तरह के आइटम बनते हैं. यह दुकान 1994 से चल रही है. मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हम जैसे छोटे दुकानदारों को भी यह अवसर दिया कि हम देश के Prime Minister से मिल सकें. यह अपने आप में अद्भुत और अविश्वसनीय है. आज से कुछ साल पहले तक हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि किसी Prime Minister से मिलना संभव होगा, लेकिन आज ऐसा संभव हुआ है. अब तो आप किसी विधायक या मंत्री से भी सीधे मिल सकते हैं. यह एक बहुत बड़ी बात है.”

एक अन्य दुकानदार सौरभ गुप्ता ने कहा, “Prime Minister ने सिर्फ एक शब्द कहा ‘बढ़िया’, तो हमने जवाब दिया ‘बहुत बढ़िया.’ हमें यह बहुत बड़ी बात लगी कि हम लोगों को बुलाया गया. एक आम नागरिक होते हुए भी Prime Minister से मुलाकात करना अपने आप में बहुत खास अनुभव था. हमें कॉल आया था कि आपका चयन हुआ है, आपको आना है. इसके लिए हमने आधार कार्ड और फोटो सब्मिट किया. Prime Minister की रैंकिंग विश्व स्तर पर सबसे ऊपर है और उनसे मिलना मेरे जीवन का सबसे खास क्षण बन गया.”

वीकेयू/एबीएम