नीतीश सरकार में भाजपा के सात व‍िधायक बने मंत्री, बिहार के व‍िकास के ल‍िए काम करने का ल‍िया संकल्‍प

पटना, 26 फरवरी . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. भाजपा के सात विधायकों को मंत्री बनाया गया. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधायकों को शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, जाले के जिवेश मिश्रा, साहेबगंज के राजू कुमार सिंह, सिकटी के विजय कुमार मंडल, बिहार शरीफ के सुनील कुमार, रीगा के मोतीलाल प्रसाद और अमनौर के कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं. मंत्री बने विधायकों ने शपथ लेने के बाद न्यूज एजेंसी से बात की.

नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विजय कुमार मंडल ने कहा कि जनता के लिए काम करेंगे. विपक्ष सिर्फ बयानबाजी कर सकता है. छह माह के लिए भी अगर हम मंत्री बने हैं, तो यह काम एनडीए की सरकार ने किया है. हमें आरजेडी ने मंत्री नहीं बनाया है. हम बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.

साहेबगंज से राजू कुमार सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे बखूबी निभाया जाएगा. विपक्ष का काम आरोप लगाना है. हमारे मंत्री बनने पर वह फूलों के गुलदस्ता से हमारा स्वागत तो नहीं करेगा. हम लोग बिहार के लोगों के हित में काम करते रहेंगे. आगामी चुनाव में हम लोग 200 प्लस सीट जीतने वाले हैं.

अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि हम सभी का आभार जताना चाहते हैं कि युवा पर भरोसा जताया है. युवाओं में ऊर्जा होती है, हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरी मेहनत के साथ काम करते हुए बेहतर परिणाम देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काम हुआ है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार के कार्यों को हमें जन-जन तक पहुंचाना है. विपक्ष का काम आरोप लगाना है. काम के ल‍िए छह महीने का समय मिला है, हम मेहनत कर बेहतर परिणाम देंगे.

दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह और अन्‍य नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. मैं ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करूंगा.. मैथिली भाषा में शपथ लेने के बाद मुझे काफी गर्व हो रहा है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारा विरोध करना आरजेडी का काम है, बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के 15 साल देख चुकी है. वे उन्हें भूलकर भी सत्ता नहीं दे सकती. ये लोग बिहार के विकास में बाधक हैं. तेजस्वी को सपना देखना चाहिए, लेकिन सपना पूरा नहीं होगा.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि सात लोगों ने शपथ ली है, जो अलग-अलग समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे समाज में स्वस्थ संदेश जाएगा और शासन व्यवस्था मजबूत होगी.. सभी लोग बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. विपक्ष को तो सिर्फ आरोप लगाना है. बिहार की जनता किसी अफवाह में नहीं आने वाली है. जंगलराज के लोगों को सत्ता में वापसी नहीं होगी.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे सभी वरिष्ठ विधायकों को मौका दिया गया है. विपक्ष को इस बात की चिंता सता रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका सूपड़ा साफ होने वाला है.

डीकेएम/