बिहार की समझदार जनता ने राहुल गांधी समेत महागठबंधन को दंड दिया: राम कदम

Mumbai , 16 नवंबर . Maharashtra से भाजपा नेता राम कदम ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. राम कदम ने कहा कि बिहार की समझदार जनता ने राहुल गांधी समेत पूरे महागठबंधन को दंड देने का काम किया है.

Sunday को Mumbai में से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को अंदाजा नहीं था कि जिस छल और झूठ का वो शोर मचा रहे हैं, उसका उल्टा असर होगा, क्योंकि देश की जनता अब जाग चुकी है. उन्हें साफ समझ आ गया है कि क्या सच है और क्या झूठ.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा था, “मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.”

भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि पूरे विपक्ष ने बिहार और पूरे देश में भ्रम फैलाने की कोशिश की. Lok Sabha चुनाव के दौरान भी उन्होंने संविधान को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की थी. उस समय वे सफल हुए और कहीं न कहीं उनके दिलो-दिमाग में यह बात बैठ गई कि फिर से भ्रम फैलाने से जनता बहक सकती है. लेकिन यह social media का युग है, आजकल स्कूल जाने वाले बच्चे होशियार हैं. देश की जनता को मूर्ख समझने का प्रयास राहुल गांधी और विपक्ष के नेता ने किया. इसका जवाब जनता ने दंड देकर दिया.

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को जीत मिली. यह तपस्या की जीत है, पीएम मोदी की सोच सक्षम नेतृत्व की जीत है. सत्ता पक्ष में होने के बावजूद हमारी मंशा साफ है कि बिहार को आगे लेकर जाना है.

डीकेएम/एएस