नई दिल्ली, 8 अप्रैल . दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण इंडिया गेट पर घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है. फिर भी, जो लोग घर से निकले हैं, वे तेज धूप और गर्मी में भी इंडिया गेट का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि गर्मी बहुत ज्यादा है, लेकिन अब जब वे निकल ही आए हैं, तो घूमकर ही जाएंगे. वे तेज गर्मी से अपना बचाव करने के लिए ज्यादा पानी पी रहे हैं और आंखों में जलन से बचने के लिए सनग्लासेस पहन रहे हैं.
उनका कहना है कि कम भीड़ होने से इंडिया गेट को अच्छे से देखने का मौका मिल रहा है, जिससे घूमने में मजा आ रहा है. अन्य राज्यों की तुलना में पर्यटकों ने बताया कि दिल्ली की गर्मी कोलकाता और राजस्थान से भी ज्यादा है. दिल्ली का तापमान अभी 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिस वजह से दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में अगले एक-दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 10 अप्रैल के आसपास हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 8 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति के साथ अधिकांश स्थानों पर उष्ण लहर की स्थिति बनी रही; पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति के साथ कई स्थानों पर उष्ण लहर की स्थिति बनी रही; सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के छिटपुट स्थानों पर उष्ण लहर से लेकर भीषण उष्ण लहर की स्थिति बनी रही. हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र के छिटपुट स्थानों पर उष्ण लहर की स्थिति बनी रही.
वहीं, त्रिपुरा (अगरतला) में छिटपुट स्थानों पर आंधी-तूफान देखा गया. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चलीं.
–
एफजेड/