चीन में बुद्धिमान कंप्यूटिंग शक्ति का पैमाना बड़ा

बीजिंग, 2 अगस्त . इस साल की पहली छमाही में चीन के केंद्रीय उद्यमों में बुद्धिमान कंप्यूटिंग शक्ति का पैमाना पिछले साल की इसी अवधि से दो गुना अधिक है. कंप्यूटिंग शक्ति डिजिटल अर्थव्यवस्था के युग में महत्वपूर्ण संसाधन बन गयी है.

बताया जाता है कि अब चीन के शांगहाई और भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के होहोट शहर में उच्च क्षमता वाली कंप्यूटिंग व्यवस्था की स्थापना हो चुकी है. इससे बड़े मॉडल के प्रशिक्षण और पुनरावृत्ति का समर्थन किया जा सकता है. न सिर्फ केंद्रीय उद्यम, अब चीन में बड़ी संख्या में डिजिटल बुनियादी संस्थान परियोजनाओं का निर्माण तेज हो रहा है. पेइचिंग, स्छ्वान, निंगश्या और हनान आदि क्षेत्रों में बुद्धिमान कंप्यूटिंग केंद्र का निर्माण शुरू हुआ या पूरा हो चुका है.

आंकड़ों के अनुसार इस साल के मई तक चीन में उच्च क्षमता के कंप्यूटर क्लस्टर वाले बुद्धिमान कंप्यूटिंग केंद्रों की संख्या दस से अधिक हो चुकी है. कंप्यूटिंग शक्ति के कुल पैमाने में बुद्धिमान कंप्यूटिंग शक्ति का अनुपात 30 प्रतिशत से ज्यादा है.

चीन में कंप्यूटिंग शक्ति की संरचना में सुधार हो रहा है. इस साल से चीन एआई के विकास में प्रयास कर रहा है. चीन ने सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण, तकनीकी नवाचार, कर के प्रोत्साहन और बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण में कई कदम उठाए. सिलसिलेवार उदार नीतियों के कार्यान्वयन के चलते एआई उद्योग का तेज विकास कायम रहा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/