संतों ने किया बसंत पंचमी पर अमृत स्नान, कहा- जब सनातन धर्म का उत्थान होता है, तभी ऐसा भव्य संगम होता है

महाकुंभ नगर, 3 फरवरी . संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधु-संतों ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अमृत स्नान किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में एकता का संदेश भी दिया.

निर्मोही अखाड़ा के महंत त्रिवेणी दास ने से बातचीत में कहा, “मैं यहां आकर बहुत ही खुश हूं. महाकुंभ में एक अलग ही तरह की ऊर्जा है और सभी साधु मानवता का संदेश लेकर आज अमृत स्नान कर रहे हैं.”

निर्मोही अखाड़ा के महंत सुखदास ने कहा कि इस बार का महाकुंभ दिव्य और भव्य है. जब सनातन धर्म का उत्थान होता है, तो तभी ऐसा भव्य संगम होता है.”

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर मयूरी ने कहा कि मैं देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देती हूं. मेला प्रशासन, पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत बढ़िया व्यवस्था की है. मैं इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करती हूं, जिस तरह से उन्होंने लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा है.

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामकमलचार्य महाराज ने से बातचीत में कहा, “आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है और इसे शाही स्नान की श्रृंखला में समापन का अंतिम स्नान भी कहा जाता है. बसंत पंचमी के अमृत स्नान का काफी महत्व है. आज स्नान को लेकर प्रशासन ने मेला क्षेत्र में अच्छे इंतजाम किए हैं.”

बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर महाकुंभ में अब तक स्नानार्थियों की संख्या ने 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. सोमवार को सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. इसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की कुल संख्या 35 करोड़ के पार हो गई. अभी महाकुंभ को 23 दिन शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ के ऊपर जा सकती है.

बता दें कि महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी संगम में स्नान कर चुके हैं.

एफएम/एएस