![]()
वाराणसी, 19 जुलाई . युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय वाराणसी में ‘विकसित India के लिए नशा मुक्त युवा’ विषय पर ‘युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन’ आयोजित कर रहा है. इस दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि India को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका अहम होने वाली है.
Union Minister ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमें India को विकसित बनाना है और विकसित बनाने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. युवा विकसित India का वाहक है, लेकिन युवाओं के सामने भी बहुत सी चुनौतियां हैं, उसमें से सबसे महत्वपूर्ण नशे की लत है. स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थानों पर युवा नशा करते हैं, उस समय न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन को नुकसान होता है, बल्कि सामाजिक जीवन को नुकसान होता है और परिवार पर भी प्रभाव डालता है.”
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने नशा मुक्त India का आह्वान करते हुए कहा, “युवाओं से देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लेने और उस दिशा में काम करने का आह्वान किया गया है. इस क्रम में खेल मंत्रालय जिस तेज गति से काम कर रहा है, उसका परिचय यह वर्कशॉप दे रहा है. यहां पर देशभर की कई सारी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं एकत्रित होकर नशा मुक्ति के क्षेत्र में काम कर रही हैं और एक साथ इस विषय पर विचार परामर्श कर रही हैं.”
इससे पहले मांडविया ने कार्यक्रम को नशा मुक्ति के विषय पर संबोधित किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “नशा मुक्त युवा, विकसित India के सारथी. आज काशी में युवा आध्यात्मिक समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और नशा मुक्त India से विकसित India के निर्माण में युवाओं की भूमिका को साझा किया. इस अवसर पर विभिन्न मंत्रीगणों ने भी युवाओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हम युवाओं को सशक्त कर, विकसित India के निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहे हैं.”
–
एससीएच/एबीएम