महाराष्ट्र : शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई जुमे की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था के लिए रोजेदारों ने सरकार को दिया धन्यवाद

मुंबई, 14 मार्च . देशभर में होली के साथ ही आज रमजान का दूसरा जुमा है. रंग पर्व के उल्लास के साथ ही रोजेदारों ने भी शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की. मुंबई में भी नमाजियों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. माहौल शांतिपूर्ण बना रहा, जिसके लिए लोगों ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद भी दिया.

मुंबई के साकीनाका इलाके में जुमे की नमाज अदा की गई, ठीक उसके बगल में हिंदुओं ने होली का त्योहार भी मनाया. हालांकि इस दौरान पुलिस सुरक्षा मजबूत दिखी, मुंबई के हर चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद दिखी, हर संवेदनशील जगह पर पैनी नजर रखी गई.

नमाज पढ़ने वाले नौशाद ने बताया, “त्योहार में कोई बदलाव नहीं किया गया. जैसा पहले माहौल रहा था, वैसा ही आज भी रहा है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया था. हिंदू होली का त्योहार अच्छे से मना रहे हैं और हम अपनी नमाज अदा कर रहे हैं. सभी के बीच भाईचारा है. मस्जिद में 1:30 बजे नमाज अदा की गई. यहां पर राजनीति का कोई असर देखने को नहीं मिला.”

नमाजी अब्दुल ने बताया, “साकीनाका मेट्रो स्टेशन के सामने बिलाल मस्जिद है. यहां पर मुसलमानों की तादाद ज्यादा है. आज रमजान में जुमे का दिन है. रमजान का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. वहीं, इस महीने जुमे का दिन और खास होता है. इसी महीने में हिंदू भाइयों के होली का त्योहार भी पड़ता है. हमारे हिंदुस्तान की संस्कृति रही है कि हम हिंदू और मुसलमान सभी लोग आपस में मिलकर हिंदू का त्योहार मनाते हैं.”

उन्होंने कहा, “आज जुमा और होली एक साथ पड़ा. इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई, सभी ने एक साथ मिलकर त्योहार मनाया. हिंदू भाइयों को होली की शुभकामनाएं देने के साथ हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इतना बेहतरीन इंतजाम किया है. कुछ असामाजिक तत्व हैं जो माहौल बिगाड़ने के लिए अनर्गल बयान देते हैं.”

एससीएच/केआर