पलामू, 7 सितंबर . झारखंड के पलामू में एक महिला के पास स्तन की गांठ के इलाज के लिए पैसे नहीं थे, तो उसने एक महीने के नवजात को 50 हजार रुपए में बेच दिया. इसकी जानकारी सामने आते ही Chief Minister हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने Sunday को त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. उसे वापस उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
यह वाकया पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव का है. यहां रहने वाली पिंकी देवी ने अपने नवजात बेटे को दलाल के माध्यम से लातेहार के एक निःसंतान दंपती को सौंपा था.
महिला ने बताया कि उनके स्तन में गांठ थी और परिवार के पास इलाज या रोज का खाना जुटाने तक के साधन नहीं थे. इसकी जानकारी social media से सामने आई. इसपर Chief Minister हेमंत सोरेन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद लेस्लीगंज थाने की पुलिस पिंकी देवी के साथ लातेहार पहुंची. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्ति किए गए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नवजात बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर मां-पिता को सौंप दिया गया.
पिंकी देवी और उनके पति रामचंद्र राम मजदूरी करते हैं. परिवार पांच बच्चों के साथ देवी मंडप के शेड में रहता है. उनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड या जॉब कार्ड जैसे कोई दस्तावेज नहीं हैं, जिस कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे.
पिंकी देवी ने कहा, ”हमारे पास न इलाज का साधन था, न खाना. मैं अपने बच्चे के लिए यह कदम उठाने को मजबूर हुई.” बच्चा वापस मिलने पर पिंकी और उसका पूरा परिवार खुश है. जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवार को राशन और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई है.
–
एसएनसी/एसके