वाशिंगटन, 5 फरवरी . पिछले हफ्ते वाशिंगटन में हुए यात्री विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टकराव में मारे गए सभी 67 लोगों के अवशेष बचाव दल ने बरामद कर लिए हैं. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, इनमें से 66 मृतकों की पहचान की जा चुकी है.
संयुक्त कमांड ने बताया कि उनकी टीमें अब भी दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे को पोटोमैक नदी से हटाने में जुटी हैं. बड़े हिस्सों को निकालने के लिए मंगलवार रात तक काम जारी रहेगा. बुधवार को, जब पर्यावरण और ज्वार की स्थिति अनुकूल होगी, तब मलबा हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इसके बाद ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बचे हुए हिस्से को निकालने का काम शुरू होगा.
यह दुर्घटना तब हुई जब बुधवार रात एक यात्री विमान, जिसमें 64 लोग सवार थे, वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया. दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए. हेलीकॉप्टर में तीन अमेरिकी सैनिक मौजूद थे.
यह 1982 के बाद वॉशिंगटन में हुई सबसे भीषण विमान दुर्घटना मानी जा रही है. इस हादसे की जांच अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड कर रहा है.
गुरुवार को वाशिंगटन के दमकल प्रमुख जॉन डॉनेली ने बताया कि अब बचाव अभियान को राहत और शव बरामदगी अभियान में बदला जा रहा है, क्योंकि इस दुर्घटना में किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है.
उन्होंने बताया कि बुधवार रात 8:48 बजे हवाई यातायात नियंत्रण टावर ने दुर्घटना का अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद लगभग 300 बचावकर्मी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने कहा, “बचाव दल को बेहद ठंड का सामना करना पड़ा. तेज हवाएं चल रही थीं. पानी पर बर्फ जमी हुई थी, और उन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में पूरी रात काम किया.”
परिवहन सचिव सीन डफी ने बताया कि हेलीकॉप्टर और विमान दोनों सामान्य मार्ग पर उड़ रहे थे, लेकिन किस वजह से यह टकराव हुआ, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है. जांच एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं.
–
एएस/