बस्ती| बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बालिका की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. बालिका की दुष्कर्म बाद गला दबाकर हत्या की गई थी. हत्या के बाद उसके शव को गांव के पोखरे के कीचड़ में दबाया गया था. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक गांव का ही निवासी और बालिका के परिवार का करीबी रिश्तेदार है.
बता दें कि 19 फरवरी को दिन में 8 साल की एक बच्ची का शव उसके घर से करीब 150 मीटर दूर पोखरे में कीचड़ से सना मिला था. बालिका शनिवार की रात अपने चचेरे भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी. बारात जाने के बाद वह घर की महिलाओं के साथ नाच, गाने में शामिल थी, जहां से वह गायब हो गई थी. उसके न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी.
