धनबाद, 2 अप्रैल . झारखंड के धनबाद रेल मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई के मामले में पूरे देश में फिर से पहला स्थान हासिल किया है. इस रेल मंडल के नाम यह उपलब्धि लगातार तीसरे वर्ष दर्ज हुई है.
डिविजनल रेलवे मैनेजर कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं के मामले में भी धनबाद मंडल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
बताया गया कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच धनबाद रेल मंडल ने 193.91 मिलियन टन माल ढुलाई की. यह पूरे देश में रेलवे द्वारा की जाने वाली कुल माल ढुलाई का 12 प्रतिशत है. इससे मंडल को 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व की आय हुई है. यह भी देश में किसी भी दूसरे मंडल की तुलना में सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति है.
वर्ष 2023-24 में धनबाद रेल मंडल ने 188.61 मिलियन टन और वित्तीय वर्ष 2022-23 में 171.29 मिलियन टन माल ढुलाई कर देश में पहला स्थान बरकरार रखा था. 2021-22 में इस मंडल ने 158.70 मिलियन टन माल ढुलाई कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया था.
डीआरएम ने बताया कि धनबाद रेल मंडल में यात्री सुविधाओं और रेल कनेक्टिविटी के विस्तार की योजनाओं पर लगातार काम हो रहा है. धनबाद से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है.
उन्होंने बताया कि धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत काम चल रहा है. ट्रेनों की गति बढ़ाने पर काम चल रहा है और जल्द ही 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है. 4 अप्रैल को डीडीयू जंक्शन से धनबाद मंडल के प्रधानखांटा स्टेशन तक 160 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन परिचालन का ट्रायल किया जाएगा. गढ़वा में रेलवे ओवर रेल (आरओआर) का काम तेजी से चल रहा है और इसे जल्द ही पूरा करने की योजना है. इससे स्थानीय रेल यातायात और सुगम हो जाएगा.
–
एसएनसी/एबीएम