दुकानों में बारकोड किसी और के नाम का, असलियत कुछ और… : तरविंदर सिंह मारवाह

नई दिल्ली, 31 मार्च . नवरात्रि और ईद के मौके पर दिल्ली की जंगपुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की मांग की.

उन्होंने सोमवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मैंने नेम प्लेट लगाने की मांग इसलिए की है, क्योंकि दिल्ली में पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब ऐसा होने लगा है कि दुकान में बारकोड किसी और के नाम से लगा है, जबकि उसका असली नाम कुछ और होता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने हर दुकान के मालिक से कहा है कि वे अपना आधार कार्ड और नेम प्लेट लगाएं, जिससे ये पता लगे कि दुकान का असली मालिक कौन है.

इससे पहले भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उत्सव आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं. मैं आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने नेम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें.”

उन्होंने आगे लिखा, “इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय सूचित विकल्प बनाने, अपने अनुष्ठानों और विश्वासों की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी. यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देगा. आपका हस्तक्षेप सुचारू रूप से उत्सव मनाने और गलतफहमी को रोकने में मदद करेगा. आपके समय और विचार के लिए धन्यवाद.”

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली विधानसभा में फुटपाथों पर खुले में मीट बेचने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में जगह-जगह फुटपाथों पर मीट बेचा जा रहा है, जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है. उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इसका संज्ञान लेकर कम से कम फुटपाथों पर जो मीट बेचा जा रहा है, उसे तुरंत बंद किया जाए, ताकि हमारी आस्था को ठेस न पहुंचे.

एसके/एबीएम