Ahmedabad, 26 सितंबर . Gujarat के Ahmedabad शहर में Friday को मुस्लिम समुदाय ने ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर और बैनर के साथ एक रैली आयोजित की. इस रैली में युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों की भी भागीदारी देखी गई.
रैली की शुरुआत जमालपुर गेट से हुई और यह खमासा तक निकाली गई. रैली में शामिल प्रतिभागियों ने अपने हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर लिए हुए थे. उनका उद्देश्य समुदाय में एकता और सद्भावना का संदेश देना था. रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
इस अवसर पर Police भी उपस्थित रही और पूरे मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था संभाली. Police की सक्रिय उपस्थिति ने यह सुनिश्चित किया कि रैली के दौरान किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या तनावपूर्ण स्थिति न उत्पन्न हो. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि रैली के दौरान माहौल शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा.
इस रैली के दौरान से बातचीत में खादिम अली नामक युवक ने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ कहना या पोस्टर लगाना हमारा संवैधानिक हक है. Kanpur में जो ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर First Information Report दर्ज की गई, वह पूरी तरह से गलत और अनुचित है. हम इस रैली के माध्यम से केवल प्रेम और सद्भावना का संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ कहने में आपत्ति क्या है?
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम समुदाय के भीतर सामंजस्य बढ़ाने, सामाजिक सद्भाव और एकता के संदेश को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. रैली के समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागी शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने घर लौट गए.
बता दें कि Kanpur में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर का विवाद अब पूरे देश में फैल गया है. Gujarat में ही नहीं बल्कि देश के लगभग हर कोने में मुस्लिम समुदाय इस तरह की रैलियां निकाल रहा है.
–
पीआईएम//वीसी