यूसीसी का उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना और असल मुद्दों से ध्यान हटाना : तारिक अनवर

नई दिल्ली, 4 फरवरी . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने को लेकर भाजपा की योजना पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति है, जिसका उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना और लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाना है.

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने मंगलवार को से बात करते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा हमेशा से नफरत फैलाने और एक धर्म को दूसरे धर्म से भिड़ाने का रहा है. 11 साल से सत्ता में रहने के बावजूद उनका यही काम है. यदि सरकार को सचमुच यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो उसे विभिन्न राजनीतिक दलों और उससे संबंधित सभी पक्षों से संवाद करना चाहिए और उनकी सहमति लेनी चाहिए. बिना सहमति के मसौदा तैयार करना और उसे लागू करना संभव नहीं है. यदि यूसीसी को लागू करना है, तो मसौदा तैयार कर उसे लोकसभा में पेश करना होगा.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर पक्षपाती होने और सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इसे नकारते हुए कहा कि उनकी संस्था को बदनाम किया जा रहा है. इस पर तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही देश के सामने एक्सपोज हो चुका है.

उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम करता है. सत्ता पक्ष द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन होने के बाद भी चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग सरकार के नियंत्रण में है.

अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ मेले में सेना के डिप्लॉयमेंट की मांग का कांग्रेस सांसद ने समर्थन किया. अनवर ने कहा कि यह पूरी तरह से सही है कि जब सरकार और स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहे होते, तो सेना की मदद ली जाती है. अखिलेश यादव का कहना बिलकुल उचित है और यह एक जरूरी कदम हो सकता है.

पीएसके/एबीएम