![]()
बुलढाणा, 25 नवंबर . Supreme court में चल रही ओबीसी रिजर्वेशन की सुनवाई पर Tuesday को Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने बात की. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव शुरू हो गए हैं और पूरा प्रोसेस अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि Supreme court इस मामले में जो निर्णय देगा, वही मान्य होगा.
सीएम ने बताया कि आज Supreme court ने ओबीसी रिजर्वेशन पर पॉजिटिव कमेंट्स किए. कोर्ट ने कहा कि जो पुराना फैसला है, उसे रिव्यू किया जाए. सीएम ने उम्मीद जताई कि चुनाव आसानी से होंगे, लेकिन फैसला तो Supreme court का ही है, इसलिए वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.
राज्य Government ने पहले क्या स्टैंड लिया था और आगे क्या रहेगा के सवाल पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमेशा से राज्य Government का स्टैंड यही रहा है कि चुनाव पूरे ओबीसी रिजर्वेशन के साथ होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब उद्धव ठाकरे की Government थी, तो उन्होंने कई जगह ओबीसी रिजर्वेशन खत्म कर दिया था. इसके बाद हमने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने ओबीसी रिजर्वेशन दिया.
सीएम ने बताया कि हमने यह भी कहा कि हमें पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए. कोर्ट ने इस पर कुछ कमेंट्स भी किए और उसी के आधार पर ये चुनाव शुरू हुए. हालांकि, इसके बाद कुछ लोग कंटेम्प्ट में चले गए. उन्होंने कहा कि पहले कोर्ट का एक जजमेंट था, उसी वजह से कृष्णमूर्ति का केस फिर से शुरू हुआ.
फडणवीस ने साफ कहा कि उनका मकसद चुनाव को पूरी तरह ओबीसी रिजर्वेशन के साथ कराना है. उन्होंने इसे लेकर उम्मीद जताई कि चुनाव शांतिपूर्ण और आसानी से होंगे.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रिजर्वेशन पर अंतिम निर्णय Supreme court ही करेगा. उन्होंने जनता और अधिकारियों से अपील की कि चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और सब लोग नियमों का पालन करें.
–
पीआईएम/वीसी