राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस को डराना है : उदित राज

नई दिल्ली, 16 अप्रैल . कांग्रेस नेता उदित राज ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस चार्जशीट को दाखिल करने का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस को डराना है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर से बात करते हुए कहा, “मैं खुद आईआरएस ऑफिसर रहा हूं. मुझे पता है कि इस केस में कुछ नहीं है. सिर्फ परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. मुझे लगता है कि 25 अप्रैल को होने वाली सुनवाई पर केस नहीं टिकना चाहिए, क्योंकि यह काल्पनिक है. इस चार्जशीट को दाखिल करने का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस को डराना और बदले की राजनीति करना है.”

उदित राज ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “हमने भी संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. मैंने भी याचिका दायर की है और बहुजन समाज मुसलमानों के साथ खड़ा है. उनको दलित भाइयों का पूरा समर्थन है, यह कानून मुसलमान की संपत्ति को हड़पने के लिए षड़यंत्र है.”

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “अगर कोई बदलाव होता है तो यह बहुत सकारात्मक संकेत है और इस बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. जिस तरह से टीडीपी और जेडी(यू) ने समर्थन दिया और अब जिस तरह का विश्वासघात उन्हें झेलना पड़ रहा है, उससे अंदरूनी अशांति का माहौल है. यह संभव है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाए और फिर से चुनाव हों और अगर फिर से चुनाव होते हैं तो मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आ पाएगी. इसी गणना और परिप्रेक्ष्य से ममता बनर्जी ने अपना बयान दिया है.”

ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

एफएम/डीएससी