लालू यादव के कहने से नहीं, जनता तय करेगी सरकार : सम्राट चौधरी

पटना, 25 मार्च . बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर भाजपा के नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार निशाना साधा.

उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालू यादव के कहने से नहीं, जनता सरकार तय करती है और वही करेगी. किसी के कहने से सरकार नहीं पलटती है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के लोग अज्ञानी हैं. नीतीश सरकार को ये लोग तेजस्वी सरकार लिखते थे. ये लोग गुंडागर्दी से चाहते हैं कि सरकार बदल दें, यह बदलने वाला नहीं है. यह बिहार की जनता तय करेगी.

उन्होंने आगे कहा, “लालू यादव, आप कितना भी कहते रहिए, बिहार की जनता जब कहेगी तभी बिहार में सरकार बदलती है. आपको भी लगभग पांच बार एनडीए ने हराया है. आपकी पत्नी को भी हराया और आपके बेटे तेजस्वी को भी तीन बार हरा चुका है. बिहार के लोकतंत्र में ताकत है.”

उन्होंने यह भी कहा, “बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधान मंडल से सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसमें किसी को विरोध नहीं है. सभी पार्टियां इसके साथ खड़ी हैं. लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है, इससे अधिक कुछ नहीं है.”

विपक्ष के सदन से वॉकआउट करने पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाभाविक है, उनके पास तो कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि आखिर 65 प्रतिशत आरक्षण का विरोध किसने किया है? यह हम जानना चाहते हैं. 65 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन सभी लोगों ने किया. जदयू के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब प्रस्ताव आया, तब भाजपा हो या राजद, सभी ने समर्थन किया.

एमएनपी/एबीएम