जनता हर पांच साल में कर देती है विपक्ष की बीमारी का इलाज : सुकांत मजूमदार

वाराणसी, 25 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. मेला समापन की ओर बढ़ रहा है. लेकिन, महाशिवरात्रि को लेकर अनुमान है कि भारी तादाद में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन, महीने भर से अधिक दिनों तक चले इस दिव्य महाकुंभ को लेकर विपक्ष के कई नेताओं द्वारा विवादित बयान दिए गए. विपक्ष के बयानों पर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान जोरदार हमला बोला.

भाजपा सांसद ने कहा कि भारत में जब भी कुछ अच्छा होता है, तो हमारे विपक्ष को अच्छा नहीं लगता. उन्हें बीमारी है, हम क्या कर सकते हैं. हमारे पास अभी तक इस बीमारी का इलाज नहीं है. लेकिन, जनता के पास है. जनता हर पांच साल में इस बीमारी का इलाज कर रही है. 60 करोड़ लोग एक शहर में महाकुंभ में भाग ले रहे हैं, देश खुश है. दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ, जहां लोग इतनी तादाद में एकत्रित हों, यह भारत की उभरती हुई छवि का प्रमाण है. लेकिन, विपक्ष को इसमें भी दिक्कत हो रही है. जनता समय-समय पर इनका हिसाब कर रही है.

काशी तमिल संगमम के समापन समारोह पर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि 10 दिनों तक काशी तमिल संगमम चला है. तमिलनाडु के 1200 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया. मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ शिक्षा विभाग को तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के साथ केंद्र सरकार के 10 मंत्रालय भी जुड़े हुए हैं. नॉर्थ और साउथ को बांटने वाले चिंतन को खत्म करने का काम हुआ है. यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सच कर रहा है.

डीकेएम/