जनता ने एनडीए पर दिखाया विश्‍वास, नीतीश कुमार ही बने रहेंगे मुख्‍यमंत्री: ऋतुराज कुमार

Patna, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली. इस पर जेडीयू नेता ऋतुराज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनता द्वारा विकास कार्यों पर मुहर है.

उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार ही बिहार के Chief Minister बने रहेंगे, क्योंकि एनडीए ने पहले से ही यह स्पष्ट कर दिया है कि नेतृत्व का चेहरा वही होगा.

ऋतुराज कुमार ने से बातचीत में कहा कि पहले दिन से मैं कह रहा हूं कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए की Government ने धरातल पर जो काम किए हैं, उससे हर वर्ग को लाभ मिला है. वृद्धा पेंशन, महिलाओं के सशक्तिकरण और कई सामाजिक योजनाओं ने गरीबों और वंचितों को आत्मबल दिया है. जनता इन योजनाओं से खुश है और उसी का परिणाम है कि एनडीए को बहुमत मिला.

उन्होंने Chief Minister पद को लेकर भाजपा के नारे ’25 से 30, फिर से नीतीश’ का हवाला दिया और कहा कि इससे साफ है कि गठबंधन का चेहरा केवल नीतीश कुमार ही है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ स्व-घोषित युवराजों ने खुद को Chief Minister फेस बता दिया था, लेकिन हमने उसी दिन कह दिया था कि बिहार में Chief Minister पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे.

उन्होंने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों को पुरानी आदत बताया. ऋतुराज ने कहा कि जहां विपक्ष जीतता है, वहां वे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन जहां हार होती है, वहां वोट चोरी और अनियमितताओं का आरोप लगाने लगते हैं. प्रश्नचिह्न लगाना आसान है, लेकिन सिद्ध करना बेहद कठिन. हार पच नहीं रही है, क्योंकि उनके पास मुद्दे ही नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह बिखर चुका है और जनता सब कुछ जानती है.

एएसएच/डीकेपी