जनता ने तय किया केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे : लालजीत सिंह भुल्लर

नई दिल्ली, 18 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में पंजाब सरकार के मंत्री भी चुनावी सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के युसूफ सराय में शुक्रवार को एक चुनावी सभा में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पंजाब सरकार में मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर भी शामिल हुए. दोनों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के लिए जनता से समर्थन मांगा. सिसोदिया को सुनने के लिए काफी तदाद में लोग जनसभा में पहुंचे थे.

से बातचीत के दौरान लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि चौथी बार केजरीवाल को सीएम बनाना है. केजरीवाल जो वादे करते हैं, पूरा करते हैं. मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती को पिछली बार बड़ी जीत मिली थी. इस बार वह पिछली जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. इस सीट से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बाहरी हैं. जनता उन पर भरोसा नहीं करने वाली है.

भाजपा की चुनावी घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वादे करती है, उसे पूरा नहीं किया जाता है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि सभी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन किसी के खाते में 15 पैसे नहीं आए. केजरीवाल जो योजना चलाते हैं, उसकी नकल कांग्रेस और भाजपा के लोग कर रहे हैं.

मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा कि उनकी विधानसभा में यह पहली जनसभा थी. लोगों का प्यार और समर्थन मिला है. आगामी 5 फरवरी को जनता का साथ मिलने वाला है. उन्होंने दावा किया कि इस सीट से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, भाजपा के खाते में आठ सीटें आई थीं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला था.

डीकेएम/एकेजे