ईरान-पाकिस्तान से अफगानों की वापसी की प्रक्रिया जारी, 5 हजार से अधिक शरणार्थी परिवार लौटे वतन

काबुल, 11 जुलाई . ईरान और पाकिस्तान से 5,000 से अधिक अफगान शरणार्थी परिवार एक ही दिन में अपने वतन अफगानिस्तान लौट आए. यह जानकारी स्थानीय सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने Friday को दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, Thursday को कुल 4,852 परिवार ईरान से और 153 परिवार पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौटे.

यह बड़ा वापसी अभियान ऐसे समय में जारी है जब अफगान अंतरिम सरकार ने ईरान से आग्रह किया है कि वह शरणार्थियों को वापस भेजने की प्रक्रिया में संयम बरते. ईरान ने हाल ही में अवैध रूप से रहने वाले अफगान नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.

जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के Prime Minister कार्यालय ने ईरान का पिछले चार दशकों से अफगान शरणार्थियों को शरण देने के लिए आभार व्यक्त किया है और शरणार्थियों के अधिकारों का सम्मान बनाए रखने की अपील की है.

अफगानिस्तान के कार्यवाहक उपPrime Minister (प्रशासनिक मामलों) मौलवी अब्दुस सलाम हनफी ने Thursday को बताया कि पिछले एक महीने में ही आधे लाख से अधिक अफगान शरणार्थी ईरान से लौट चुके हैं.

इस वर्ष अब तक कुल 15 लाख से अधिक अफगान शरणार्थी ईरान और पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौट चुके हैं और यह सिलसिला जारी है.

इससे पहले 26 जून को पश्चिमी हेरात स्थित इस्लाम क़ला बॉर्डर से एक दिन में 30,000 से अधिक शरणार्थी अफगानिस्तान लौटे, जिसे हाल के दिनों की सबसे बड़ी वापसी के रूप में देखा गया.

प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति विभाग के निदेशक मौलवी अहमदुल्ला मुत्तकी ने बताया कि लौटने वाले सभी शरणार्थियों को पानी, भोजन और तात्कालिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

बता दें कि अफगानिस्तान की ईरान से दो प्रमुख सीमा चौकियां हेरात प्रांत में इस्लाम क़ला और निमरोज़ प्रांत में एक अन्य स्थान हैं, जहां हाल के हफ्तों में शरणार्थियों की वापसी में भारी बढ़ोतरी देखी गई है.

डीएससी/