New Delhi, 12 अगस्त . देश की आस्था, पर्यावरण और सांस्कृतिक गौरव का अद्वितीय प्रतीक छठ महापर्व अब अंतरराष्ट्रीय पहचान की ओर अग्रसर है. केंद्र Government ने छठी मइया फाउंडेशन की ऐतिहासिक मांग को स्वीकार करते हुए संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) को निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस पर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ की जाए.
संस्कृति मंत्रालय, India Government ने एक पत्र के माध्यम से औपचारिक आदेश जारी किया. इस पहल में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का मार्गदर्शन और सहयोग अहम रहा.
पत्र में लिखा गया, “संदीप कुमार दुबे (अध्यक्ष, छठी मैया फाउंडेशन) द्वारा दिनांक 24.07.2025 को भेजा गया एक पत्र है, जिसमें “छठ महापर्व” को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (आईसीएच) की प्रतिनिधि सूची में शामिल करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है. इस संबंध में, एसएनए को नोडल एजेंसी होने के नाते, उक्त प्रस्ताव की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाता है.”
फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप कुमार दुबे ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह Prime Minister Narendra Modi और संस्कृति मंत्रालय की संवेदनशीलता व India की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. छठ केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की अद्वितीय परंपरा है. यूनेस्को की सूची में इसका शामिल होना India और प्रवासी भारतीय समुदाय, दोनों के लिए गर्व का विषय होगा.”
भोजपुरी में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा, “आज हमनी सबके खुशी के दिन बा . छठ पर्व के यूनेस्को कल्चरल हेरिटेज में शामिल करे खातिर India Government आपन पहल कर देले बा. हम सबसे बड़ा बधाई गजेंद्र सिंह शेखावत जी के देतानी , जे संस्कृति मंत्री बन के तुरत कार्रवाई कईले बानी. Prime Minister Narendra Modi जी के भी बहुत-बहुत धन्यवाद, जे बिहार, Jharkhand, यूपी, दिल्ली, नेपाल आ दुनियाभर के छठ मानइयां खातिर गर्व के पल ले आवलन (आज हम सबके लिए खुशी का दिन है. छठ पर्व के यूनेस्को कल्चरल हेरिटेज में शामिल करने के लिए India Government ने पहल कर दी है. मैं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई की. पीएम मोदी को भी धन्यवाद जिन्होंने बिहार, Jharkhand, यूपी, दिल्ली, नेपाल और दुनियाभर में छठ मनाने वालों को गर्व की अनूभुति कराई है).”
–
पीएसके/केआर