बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू, नीतीश ने राजभवन पहुंचकर विधानसभा विघटित करने का अनुशंसा पत्र सौंपा

Patna, 17 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद अब प्रदेश में नई Government गठन की कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत Chief Minister नीतीश कुमार Monday को राजभवन पहुंचे और 19 नवंबर को विधानसभा विघटित करने वाले मंत्रिमंडल की अनुशंसा वाला पत्र सौंपा.

राजभवन से बाहर निकलने के बाद बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हम लोग Chief Minister नीतीश कुमार के साथ Governor से मिले और उन्हें 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा को विघटित करने वाली अनुशंसा का पत्र सौंपा गया. मंत्री चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इससे पहले बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें वर्तमान विधानसभा को 19 नवंबर के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा की गई.

इस बैठक में पूरे कार्यकाल के दौरान वर्तमान Government में सभी Governmentी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिला और Government के सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू किया गया. इसके लिए मुख्य सचिव सहित सभी कर्मियों की सराहना की गई. बैठक में विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी गई. कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद उन्होंने कैबिनेट को औपचारिक रूप से भंग कर दिया. इसके बाद वह सीधे अपने मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे.

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार 20 नवंबर को एक बार फिर Chief Minister पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का शानदार प्रदर्शन रहा. भाजपा ने बिहार की 243 सीटों में से सबसे ज्यादा 89 सीटें जीती हैं. वहीं सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें मिली हैं. एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी को 19 सीटें मिली हैं. राज्य में लोजपा (रामविलास) ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 19 उसके खाते में आई हैं.

एमएनपी/एएस