जम्मू-कश्मीर विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू

श्रीनगर, 10 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कुल 90 सीटों में से फिलहाल दो खाली हैं. इनमें से एक सीट उस विधायक द्वारा खाली की गई है, जिसने दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव जीतने के बाद एक सीट छोड़ दी है. वहीं, दूसरी सीट नागरोटा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है, जहां के विधायक का निधन हो गया था. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया अब प्रारंभ हो चुकी है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के. पोले ने गुरुवार को समाचार एजेंसी को बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए. इस दिशा में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कुल 22 नए मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें 17 बूथ बडगाम विधानसभा क्षेत्र में और पांच नागरोटा विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं.

बडगाम में अब कुल 173 मतदान केंद्र होंगे, जबकि नागरोटा में लगभग 150 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची के अनुसार, बडगाम में लगभग 1.79 लाख और नागरोटा में करीब 1.56 लाख पंजीकृत मतदाता हैं. ये आंकड़े अंतिम मतदाता सूची आने के बाद और बढ़ सकते हैं.

इन दोनों क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) और संबंधित पंजीकृत अधिकारियों को प्रारंभिक मतदाता सूची सौंप दी गई है. यह सूची बुधवार को सार्वजनिक की गई थी. इससे पहले आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान भी चलाया था, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम न छूट जाए.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में चुनाव परिणाम आए थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटें, भाजपा को 29 सीटें, कांग्रेस को छह और पीडीपी को तीन सीटें मिली थीं. बाद में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बनाई थी.

डीएससी/एकेजे