वडोदरा, 30 मार्च . केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना इसी में से एक है, जिसका लाभ गुजरात के वडोदरा के निवासियों को भी मिल रहा है.
जन औषधि योजना का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए “जन औषधि केंद्र” के माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है, ताकि स्वास्थ्य देखभाल में जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके.
वडोदरा में जन औषधि केंद्र खुलने से यहां के लोग काफी खुश हैं. इन केंद्रों से लोगों को सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं. उन्हें दवाइयों पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. लोगों ने दवाइयों की गुणवत्ता की भी तारीफ की. खास तौर पर बी.पी., कोलेस्ट्रॉल, और हार्ट की बीमारी की दवाइयां किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण मिल रही हैं. मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास को इससे काफी फायदा है. वहीं, अब धीरे-धीरे अपर क्लास के लोग भी इस केंद्र से दवाइयां ले रहे हैं.
औषधि केंद्र के एक ग्राहक धर्मेंद्र ने बताया, “यह गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अच्छा है. जो दवा बाहर के मार्केट में 180 रुपये की मिलती है, उसे हम केंद्र से मात्र 18-20 रुपये में ले पा रहे हैं. सरकार का यह काम बहुत ही सराहनीय है.”
एक अन्य ग्राहक ने औषधि केंद्र की तारीफ करते हुए कहा, “केंद्र से जेनेरिक दवा लेने में हमें बहुत फायदा हो रहा है. जिस दवा की कीमत बाजार में 100 रुपये होती है, वह केंद्र से अच्छे डिस्काउंट के बाद 25 रुपये तक में मिल जाती है. जन औषधि इस देश के लिए बहुत जरूरी है. यह लोगों का पैसा बचा रही है.”
केंद्र से दवा लेने वाले अरविंद ने भी इस योजना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने बताया, “मुझे डायबिटीज है. केंद्र से दवा लेता हूं, जिसका बहुत ही अच्छा परिणाम है. लोगों के लिए यह योजना फायदेमंद है.”
बता दें कि सितंबर 2015 में, ‘जन औषधि योजना’ को ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ (पीएमजेएवाई) के रूप में नया रूप दिया गया. नवंबर 2016 में, योजना को और अधिक गति देने के लिए, इसे फिर से “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” (पीएमबीजेपी) नाम दिया गया है.
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है. जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए पीएमबीजेपी स्टोर स्थापित किए गए हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन गुणवत्ता और प्रभावकारिता में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर हैं.
–
एससीएच/एकेजे