माले, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi मालदीव दौरे पर हैं. इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी को दूसरे सबसे लंबे समय तक भारत के Prime Minister पद पर रहने पर बधाई दी.
माले में Prime Minister मोदी के सम्मान में दिए गए भोज में, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि 4,078 दिनों तक लगातार पद पर रहना मोदी जी की “जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और भारतीय लोगों की प्रगति व समृद्धि के प्रति समर्पण” को दर्शाता है.
इस समारोह में द्विपक्षीय सद्भावना का गर्मजोशी से आदान-प्रदान हुआ.
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, “आज रात हमें दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों की भावना के अनुरूप उस मित्रता और सद्भावना का आदान-प्रदान करते हुए खुशी हो रही है. सबसे पहले, मैं आज भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले Prime Minister बनने पर पीएम मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं. लगातार 4,078 दिनों तक पद पर बने रहने का यह माइलस्टोन, जनसेवा के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और भारतीय जनता की प्रगति एवं समृद्धि के प्रति आपके समर्पण का प्रमाण है.”
Prime Minister मोदी ब्रिटेन की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद Friday सुबह वेलाना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू ने व्यक्तिगत रूप से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. उनके साथ विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे.
Prime Minister मोदी की यह यात्रा राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर हुई है. यह मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर है, जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं.
यह अवसर न केवल दोनों देशों के बीच स्थायी संबंधों का प्रतीक है, बल्कि 1965 में भारत द्वारा मालदीव की स्वतंत्रता को शीघ्र मान्यता दिए जाने की याद भी दिलाता है.
इस राजनयिक मुलाकात को द्विपक्षीय संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करने और हिंद महासागर क्षेत्र में आपसी हितों की पुष्टि करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है.
इस ऐतिहासिक समारोह में Prime Minister मोदी की उपस्थिति क्षेत्रीय स्थिरता, समुद्री सहयोग और सांस्कृतिक संवाद के लिए भारत के निरंतर समर्थन का संकेत देती है.
इस बीच, Prime Minister मोदी ने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने दिवंगत पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के 1966 से 1977 के बीच 4,077 दिनों के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है.
–
एससीएच/एएस