इस चुनाव में वर्तमान सरकार की बिहार से होगी विदाई: मृत्युंजय तिवारी

Patna, 1 नवंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने 6 और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसके बाद से विवाद तेज हो गया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए Government का विदाई समारोह होने वाला है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “एनडीए Government जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. इन लोगों को जनता को यह बताना होगा कि आज महंगाई क्यों है, गैस के दाम क्यों इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं और युवाओं को रोजगार के लिए क्यों परेशान होना पड़ रहा है. बिहार में काम क्या हुआ है, ये जनता को बताना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, लेकिन उनको ये नहीं पता कि अब जनता जागरूक हो चुकी है.

मृत्युंजय तिवारी ने Chief Minister नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 20 वर्ष से नीतीश कुमार Chief Minister हैं, लेकिन बिहार गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य की खराब हालत सहित कई चीजों में नंबर वन बना हुआ है. बिहार में आपने क्यों एक भी उद्योग के लिए फैक्ट्री नहीं लगवाई है?

उन्होंने कहा कि अभी भी एनडीए के लोग बिहार में झूठ बोलकर वोट मांग रहे हैं. जब 20 साल में कुछ नहीं कर पाए तो 5 साल में क्या कर लेंगे? आप लोग अपने कार्यकाल को न देखकर 2005 के पहले की बात कर रहे हैं. उससे ज्यादा स्थिति बिहार की आपके शासनकाल में खराब हुई है.

एनडीए के घोषणा पत्र पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इनका घोषणा पत्र केवल जुमला पत्र है. 26 सेकेंड में ही सब नेता एनडीए के गायब हो गए थे. आप लोग घोषणा पत्र के दौरान ही एक साथ नहीं दिख रहे हैं तो आगे क्या करेंगे? ये भी सबको दिखाई दिया है कि आप लोग कितने एक साथ है, ये जनता को पता चल गया है.

उन्होंने कहा कि ये लोग केवल राजद का नकल करके काम कर रहे हैं और इन लोगों को कुछ नहीं आता है.

एसएके/डीकेपी