बीजिंग, 30 अगस्त . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने शुक्रवार को बताया कि चीन और अफ्रीका विकासशील देशों के हितों, यूएन चार्टर, बहुपक्षवाद और अंतर्राष्ट्रीय न्याय तथा निष्पक्षता की सुरक्षा करने वाले स्तंभ हैं. दोनों पक्ष वर्ष 2024 चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के शिखर सम्मेलन के मौके पर विकासशील देशों की एकजुटता और सहयोग की ग्लोबल साउथ की शक्ति एकत्र करेंगे और विश्व के शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाएंगे.
प्रवक्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना तथा वैश्विक विकास एवं समृद्धि बढ़ाना चीन और अफ्रीकी देशों का समान मत और अनुसरण है. हम स्वतंत्रता पर कायम रहने और न्याय तथा निष्पक्षता की सुरक्षा करने का मूल्य गहराई से समझते हैं. हम शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के पक्षधर हैं और समानतापूर्ण तथा व्यवस्थित विश्व के बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक भूमंडलीकरण में लगे हुए हैं और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक न्यायपूर्ण तथा सही दिशा में बढ़ाते हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन और अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय शासन व्यवस्था में विकासशील देशों खासकर अफ्रीकी देशों का प्रतिनिधित्व और आवाज बढ़ाने का दृढ़ समर्थन करते हैं. चीन अधिकतर अफ्रीकी देशों के ब्रिक्स में शामिल होने का समर्थन करता है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एकेजे/