राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का पोस्टर जारी, कहा- किरदार ने बदली मेरी सोच

Mumbai , 29 जुलाई . बिजनेस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले राज कुंद्रा ने Tuesday को अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया. उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके किरदार ने उन्हें अंदर से बदल दिया है और उनकी सोच को नई दिशा दी है.

वह फिल्म में करमजीत सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी भावनात्मक है और अपने परिवार से बेइंतहा प्यार करने वाला है. वह मुश्किलों में भी शांत और मजबूत बना रहता है.

राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें वह करमजीत सिंह नाम के किरदार में दिख रहे हैं. उनके साथ गीता बसरा और बाल कलाकार मास्टर अगमवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं. पोस्टर में राज कुंद्रा ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है और वह चारपाई पर बैठे दिख रहे हैं. उनके हाथ में एक ट्रॉफी है.

पोस्टर जारी करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा, “फिल्म ‘मेहर’ का पहला लुक पोस्टर आपके सामने है. मैं एक ऐसी दुनिया में कदम रख रहा हूं, जहां भावनाएं, रिश्ते और एक विरासत की कहानी है. ये मेरी पहली पंजाबी फिल्म है. इसमें मेरे साथ खूबसूरत एक्ट्रेस गीता बसरा भी हैं. फिल्म में मेरा किरदार करमजीत सिंह है, जिसने मुझे अंदर से बदल दिया और मेरी सोच को नई दिशा दी है. इस कहानी को जीते हुए मैंने हर भावना को महसूस किया. फिल्म को राकेश मेहता ने बड़े ही जुनून के साथ डायरेक्ट किया है.”

राज कुंद्रा ने अपनी पोस्ट में फिल्म के म्यूजिक और टीम के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा, ”इस फिल्म का संगीत ‘ड्रीम्स म्यूजिक’ नामक कंपनी ने तैयार किया है, जो आपका दिल को छू लेगा. मैं अपने प्रोड्यूसर दिव्या भटनागर और रघु खन्ना का दिल से धन्यवाद करता हूं. फिल्म 5 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है. उम्मीद है कि आप लोग हमें उतना ही प्यार देंगे, जितना पंजाब ने मुझे दिल से अपनाया.”

आगामी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का निर्देशन राकेश मेहता कर रहे हैं. इस फिल्म में राज कुंद्रा के अलावा बनिंदर बनी, सविता भट्टी, रूपिंदर रूपी, दीप मनदीप, आशीष दुग्गल, हॉबी धालीवाल, तारसेम पॉल और कुलवीर सोनी जैसे कलाकार हैं.

‘मेहर’ फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पीके/एएस