नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है. यह एक अभूतपूर्व जीत है. आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा की संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता की राजनीति ने लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है. आज दिल्ली के लोगों ने शहर के विकास की एक बड़ी बाधा को दूर कर दिया है. ये ‘आपदा’ वाले दावा करके आए थे कि राजनीति बदल देंगे, लेकिन ये सरासर बेईमान निकले.
उन्होंने मेट्रो की प्रगति को रोक दिया, झुग्गीवासियों को घर मिलने से रोक दिया, दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के लाभ से भी वंचित कर दिया. लेकिन अब दिल्ली के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस बार दिल्ली में गरीबों ने, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मेरे भाइयों-बहनों ने, मध्यम वर्ग ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है. मैं हर दिल्लीवासी को सबका साथ, सबका विकास की गारंटी देता हूं.
हम लोग हमारा सदा मंगल करने वाली यमुना देवी को नमस्कार करते हैं. लेकिन, उसी यमुना की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा कर दी? दिल्ली का तो अस्तित्व ही मां यमुना की गोद में पनपा है. दिल्ली के लोग यमुना की इस पीड़ा को देखकर कितना आहत होते रहे हैं! लेकिन दिल्ली की आप-दा ने इस आस्था का अपमान किया. दिल्ली का जनादेश सिर्फ विकास के लिए नहीं है, बल्कि इसकी विरासत की समृद्धि के लिए भी है. ‘गंगे च यमुने चैव, गोदावरी सरस्वती, कावेरी नर्मदे सिंधु,’ यह भारत का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उद्घोष है. मां यमुना हमारी आस्था का केंद्र हैं. दिल्ली में इस जीत के जश्न के साथ-साथ भाजपा ने आज मिल्कीपुर अयोध्या में भी बड़ी जीत हासिल की है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम पूरी गंभीरता से काम करेंगे. हम दिन-रात दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हर कोई जानता है कि जहां एनडीए है, वहां शासन है, विकास है, विश्वास है. एनडीए का हर उम्मीदवार और प्रतिनिधि लोगों के कल्याण के लिए काम करता है. देश में जहां भी एनडीए को जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. जनता हमारी सरकारों को दूसरे और यहां तक कि तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुन रही है. उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जैसे राज्यों में हमें शासन करने का एक और जनादेश दिया गया है. दिल्ली के ठीक बगल में उत्तर प्रदेश है. एक समय यूपी में कानून-व्यवस्था, खासकर महिला सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती थी. राज्य को इंसेफेलाइटिस के विनाशकारी प्रभाव का भी सामना करना पड़ा, लेकिन हमने इसे समाप्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि चाहे ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा, हमने हर राज्य में महिलाओं से किया वादा पूरा किया है. आज इन राज्यों की करोड़ों माताएं-बहनें हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं. मैं दिल्ली की महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव के दौरान उनसे किए गए वादे भी पूरे किए जाएंगे. देश की नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर, नारी शक्ति ने दिल्ली में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है.
दिल्ली में हमने सबसे पहले मेट्रो परियोजना शुरू की थी. हमने कई अन्य शहरों में हवाई अड्डों, मेट्रो और शहरी विकास परियोजनाओं पर भी काम किया है. हमारी नीतियों से मध्यम वर्ग को काफी लाभ हुआ है. स्टार्टअप इंडिया जैसी पहल के कारण अब छोटे शहरों के लोग भी अपने सपने पूरे कर पा रहे हैं. आयुष्मान भारत और जन जन औषधि केंद्रों जैसे कार्यक्रमों ने देश भर में लाखों लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की हैं. मैं वादा करता हूं कि दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में इस पूरे क्षेत्र में मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े पैमाने पर काम किया जाए, साथ ही इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर भी उपलब्ध कराए जाएं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं अन्ना हजारे का बयान सुन रहा था. अन्ना हजारे लंबे समय से इन आपदा नेताओं की करतूतों से होने वाले दर्द को सहन कर रहे थे. आज उन्हें भी उस कष्ट से राहत महसूस हुई होगी. ये ‘आपदा’ लोग अपने घोटालों को छिपाने के लिए हर दिन नई साजिश रचते थे, लेकिन अब दिल्ली का जनादेश मिल गया है. मैं गारंटी देता हूं कि सीएजी रिपोर्ट पहले ही विधानसभा सत्र में पेश की जाएगी. ये लोग हार में खुद को ‘गोल्ड मेडल’ दिलाते फिर रहे हैं. सच तो यह है कि देश अब कांग्रेस पर बिल्कुल भी भरोसा करने को तैयार नहीं है. पिछली बार मैंने कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन गई है, वह न सिर्फ खुद डूबती है बल्कि अपने सहयोगियों को भी अपने साथ ले डूबती है. जो पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से पैदा हुई थी, वह खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गई. यह देश की एकमात्र पार्टी बन गई, जिसके मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. जो लोग कभी खुद को ईमानदारी का प्रमाणपत्र देते थे, वे दूसरों को बेईमान बताने में लगे हुए हैं.
–
एकेएस/