नई दिल्ली, 5 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं. पीएम मोदी से मुलाकात करके खिलाड़ी उत्साहित नजर आए. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए इसे ‘सुखद पल’ बताया.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मार्वन अटापट्टू ने कहा, “यह एक असाधारण मुलाकात थी. हां, हम भाग्यशाली हैं. हमने दुनिया की यात्रा की है, कई क्रिकेटरों और दिग्गजों से मुलाकात की है, लेकिन एक राष्ट्राध्यक्ष और मजबूत नेता से मिलना, जिसने भारत को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, एक सपना सच होने जैसा था. आज शाम प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात थी.”
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रोमेश कालूविथाराना ने पीएम मोदी से मुलाकात को उत्साहजनक बताया. उन्होंने कहा, “जब से महामहिम (पीएम मोदी) सत्ता में आए हैं, बहुत सी चीजें बेहतर हुई हैं. इससे श्रीलंका को भी बहुत लाभ हुआ है.”
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिंडा वास ने कहा, “1996 विश्व कप विजेता टीम के रूप में, उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात थी. हमने 1996 विश्व कप जीत और उस टूर्नामेंट में भारत को कैसे हराया, इस बारे में बात की. हमने श्रीलंकाई क्रिकेट के भविष्य पर भी चर्चा की और बातचीत वाकई अच्छी रही.”
सनथ जयसूर्या ने कहा, “1996 की क्रिकेट टीम के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना एक शानदार अवसर था. हमने कुछ चीजों पर चर्चा की और हमने अपने क्रिकेट के बारे में बात की. यह हमारे लिए एक शानदार बैठक थी और हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव भी था, क्योंकि कुछ चीजें जो हमने सुनी थीं, उनके बारे में पीएम मोदी ने सब कुछ विस्तार से बताया कि उन्होंने भारत के लिए क्या किया.”
उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है, जबकि राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा है. पिछले साल दिसंबर में अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था. श्रीलंका दिसानायके की भारत की उस राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है. प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की है.
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा गया. राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया. यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
–
एससीएच/एकेजे