New Delhi, 5 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi और फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर के बीच Tuesday को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जताने के लिए President मार्कोस का आभार व्यक्त किया.
Prime Minister मोदी ने द्विपक्षीय बैठक में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस Government और President का आभार व्यक्त करते हैं.”
इस दौरान Prime Minister ने फिलीपींस और India की दोस्ती पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा, “मैं फिलीपींस के President और उनके डेलीगेशन का India में हार्दिक स्वागत करता हूं. इस वर्ष India और फिलीपींस अपने डिप्लोमेटिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस संदर्भ में उनकी यह यात्रा विशेष महत्त्व रखती है. हमारे डिप्लोमेटिक संबंध भले ही नए हैं, लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन काल से हैं. फिलीपींस की रामायण- ‘महाराडिया लवाना’ हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का जीवंत प्रमाण है. अभी जारी किए गए डाक टिकट, जिनमें दोनों देशों के राष्ट्रीय पुष्प हैं, हमारी मित्रता की महक दर्शाते हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, “लंबे समय से India और फिलीपींस के संबंध संवाद और सहयोग की मजबूत नींव पर टिके हैं. आज, President आर. मार्कोस जूनियर और मैंने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक परिस्थितियों पर गहन चर्चा की. मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है. इस साझेदारी की व्यापक संभावनाओं को ठोस परिणामों में बदलने के लिए हमने एक विस्तृत एक्शन प्लान भी तैयार किया है.”
Prime Minister ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और यह 3 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुका है. इसे और सशक्त करने के लिए भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौता की समीक्षा को शीघ्र पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही, हमने एक द्विपक्षीय तरजीही व्यापार समझौते की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला किया है.
–
एफएम/