प्राइवेट हॉस्पिटल ने जिसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वह जीवित निकला

रांची, 15 फरवरी . रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. लेकिन, जब उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची स्थित रिम्स ले जाया गया तो वह जीवित पाया गया. उसे रिम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है.

दरअसल, सोमवार को पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक कार ने बाइक पर सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी थी. हादसे में विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे भाई रामा सिंह को गंभीर रूप से घायल स्थिति में इलाज के लिए पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों ने उन्हें रांची स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी खबर जब गांव पहुंची तो कोहराम मच गया. यह सड़क दुर्घटना का केस था, इसलिए रामा सिंह को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि वे जीवित हैं. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

एसएनसी/एबीएम