वाराणसी, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 122वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर ‘वोकल फॉर लोकल’ समेत कई बिंदुओं का जिक्र किया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों ने मन की बात कार्यक्रम सुना. उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रेरणादायक बताया.
संदीप सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि आज ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा की. मुझे लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है.
पार्षद शिधनाथ शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी हर बार मन की बात के जरिए प्रेरणादायक बातें करते हैं. आज के एपिसोड में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और हम सभी देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है. उनकी रणनीति की वजह से हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया. साथ ही ‘वोकल फॉर लोकल’ का भी जिक्र किया गया. इसलिए हम काशीवासी भी प्रण लेते हैं कि लोकल उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
स्थानीय निवासी गंगा धर राय ने कहा कि मन की बात में कई महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला गया. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुए व्यापक सुधार के बारे में भी बात की. पीएम मोदी ने आज देशवासियों को भी संदेश दिया कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए सभी लोग काम करें.
‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत, उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था.
पीएम मोदी ने मन की बात को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्निशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है. इस अभियान के बाद पूरे देश में ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर एक नई ऊर्जा दिख रही है. कई बातें मन को छू जाती हैं. एक मां-बाप ने कहा कि अब हम अपने बच्चों के लिए सिर्फ भारत में बने खिलौने ही लेंगे. देशभक्ति की शुरुआत बचपन से होगी.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ परिवारों ने शपथ ली है कि हम अपनी अगली छुट्टियां देश के किसी खूबसूरत जगह में ही बिताएंगे. कई युवाओं ने ‘वेड इन इंडिया’ का संकल्प लिया है, वो देश में ही शादी करेंगे. किसी ने ये भी कहा है कि अब जो भी गिफ्ट देंगे, वह किसी भारतीय शिल्पकार के हाथों से बना होगा.”
–
एफएम/केआर