![]()
Patna, 14 नवंबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Friday को कहा कि जब राज्य में चुनाव हो रहे थे, तभी लोगों ने एनडीए को लाने का मन बना लिया था.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की नीतियों पर पूरा भरोसा है. उन्हें भरोसा है कि जब तक Prime Minister और Chief Minister नीतीश कुमार हैं, तब तक उनकी नीतियों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं हो सकता है. इसी को देखते हुए प्रदेश के लोगों ने एनडीए की Government लाने का मन बना लिया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि एक बार फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. प्रदेश की जनता पूरी तरह से एनडीए की कार्यशैली से खुश है. इसी को देखते हुए प्रदेश के लोगों ने फिर से एनडीए की Government लाने का फिर से मन बनाया है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बार राज्य में महिलाओं का स्वावलंबन और रोजगार प्रमुख मुद्दा है और हमारी Government ने इन दोनों ही मुद्दे को लेकर बहुत ही प्रभावी ढंग से काम किया है. इससे प्रदेश की जनता बहुत खुश है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जनादेश एनडीए के पक्ष में है. एनडीए की Government बनने जा रही है. इसमें किसी भी प्रकार की शक की गुंजाइश नहीं है. सूबे की Political स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट एनडीए के पक्ष में है.
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. आज (14 नवंबर) नतीजों की घोषणा होने जा रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे दिख रही है.
–
एसएचके/एएस