हरियाणा की जनता को सेवा व कल्याण के लिए काम करने वाले लोगों की जरूरत है : गोपाल कांडा

सिरसा, 10 सितंबर . हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल कांडा मंगलवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव बाजेकां में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और अपनी जीत का दावा भी किया.

उन्होंने कहा कि सिरसा को लड़ाई-झगड़े व जातिवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों की जरूरत नहीं है, यहां केवल ऐसे लोगों की जरूरत है जो इन चीजों से ऊपर उठकर लोगों की सेवा व कल्याण के लिए काम कर सके.

गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा गुरुओं और पीरों की धरती है, यहां सिर्फ उन्हीं लोगों की जरूरत है जो सेवा और अच्छे काम कर सके, हमें उन लोगों की जरूरत नहीं है जो लड़ाई-झगड़े और जातिवाद की बात करते हैं. सिरसा को बांग्लादेश नहीं बनाना चाहिए. यहां सिर्फ साफ नीयत और नीति वाले लोगों की जरूरत है.

उन्होंने कहा, “सिरसा की जनता ने मुझसे पहले जितने भी परिवार राजनीति में रहे, उन सभी को परख लिया है. कांडा ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बातों से अपना पेट भरना चाहते हैं लेकिन लोग विकास चाहते हैं, जो पिछले पांच सालों में सिरसा में हुआ है और आगे भी होगा.”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के नेता और सिरसा से दो बार विधायक रह चुके गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा क्षेत्र से अपना चौथा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाओं के बावजूद कांडा ने पुष्टि की है कि वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह “जहाज” के तहत चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, एचएलपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.

कांडा की मानें तो उनका लक्ष्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, मेडिकल कॉलेज बनवाना और बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. उन्होंने यह भी वादा किया है कि अगर सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो वह नशे के आदी लोगों के इलाज के लिए एक अस्पताल भी बनवाएंगे.

आरके/जीकेटी