दिल्ली की जनता ने बिल्कुल सही फैसला लिया : मोहन सिंह बिष्ट

नई दिल्ली, 5 मार्च . दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बुधवार को जोहरीपुर से करावल नगर तक का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने से बातचीत में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा.

मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि यहां की टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों ने चुनाव में बिल्कुल सही फैसला किया. साल 2008 के बाद इस इलाके की हालत बद से बदतर हो चुकी है. आज यहां पर कोई चल नहीं सकता है. लोग गाड़ी नहीं चला सकते हैं. पैदल आने में भी डर लगता है. बसें नहीं चलती हैं.

उन्होंने कहा कि सड़कों की इतनी बुरी हालत हो चुकी है कि लोगों को यहां आने में दिक्कत होती है. लोग इस बात से डरते हैं कि कहीं दुर्घटना न हो जाए. यहां बड़े-बड़े नाले हैं, जिनकी स्थिति बदतर हो चुकी है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि पानी सड़कों पर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस पूर्ववर्ती विधायक ने इस इलाके की हालत बुरी कर दी है, उसे इंसान क्या, भगवान भी माफ नहीं करेंगे.

भाजपा विधायक ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 साल में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की हालत बद से बदतर कर दी. सड़कें ठीक नहीं हैं, लोग तरस रहे हैं. दिल्ली का “ठेकेदार” अब पंजाब में घूम रहा है. अब वह पंजाब के लोगों का बुरा हाल करेगा.

उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार ने विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की, तो आम आदमी पार्टी डर गई थी. उसे लगा था कि अब उसकी पोल खुलने वाली है. इसलिए वे सदन चलने नहीं दे रहे थे. दिल्ली की जनता के साथ स्वास्थ्य के नाम पर आम आदमी पार्टी ने बड़ा घपला किया है. कई अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव है, बेड नहीं हैं. ऐसे में सवाल यह है कि जब दिल्ली की हालत ऐसी है, तो ग्रामीण इलाकों की हालत कैसी होगी.

एसएचके/एकेजे