द‍िल्‍ली की जनता ने पीएम मोदी पर जताया व‍िश्‍वास, अब होगा विकास का सूर्योदय : ज्योतिरादित्य सिंधिया

गुना, 10 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. दिल्ली की सत्ता से एक तरफ आम आदमी पार्टी (आप) की विदाई हो गई है, दूसरी तरफ भाजपा की सरकार बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब दिल्ली में विकास और प्रगति का सूर्योदय होगा.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र गुना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली चुनाव का नतीजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता का विश्वास है.

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आगे कहा कि रिजल्ट आम आदमी पार्टी को स्पष्ट संदेश है कि कृपा करके ‘आप’ जाइए. अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार स्थापित होगी, जो प्रदेश 27 वर्षों से विकास और प्रगति की राह से पूर्ण रूप से गुमराह हुआ था, अब वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और प्रगति के सूरज का उदय होगा.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि गरीबों के लिए अधोसंरचना, महिला, गरीब, नौजवान और किसानों के कल्याण का प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है. दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने के संकल्प के सफर पर आज से हम निकल पड़े हैं.

अभी हाल ही में सामने आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा ने कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतने में सफलता पाई है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को 22 स्थानों पर ही जीत मिल सकी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट जीतने में सफलता नहीं मिली है. दिल्ली की सत्ता पर भाजपा की 27 सालों बाद वापसी हुई है.

एसएनपी/