राजस्‍थान: जोधपुर वालों को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, यात्री ने जताया पीएम मोदी का आभार

जोधपुर, 25 सितंबर . Rajasthan के जोधपुर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे India Express Train को Prime Minister Narendra Modi ने बांसवाड़ा में हरी झंडी दिखाई. इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने Prime Minister Narendra Modi व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. लोगों ने कहा कि इससे समय और पैसे की बचत होगी.

यात्रियों ने कहा कि Prime Minister ने जोधपुर में आसपास के इलाकों की जनता के लिए बड़ी सौगात दी है. वंदे India ट्रेन शुरू होने से समय की बचत होगी.

यात्री हर्षित परिहार ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि वंदे India बहुत अच्छी ट्रेन है; इससे पहले बर्बाद होने वाला समय बचेगा. हर वर्ग के साथ ही नई पीढ़ी के लिए यह ज्‍यादा फायदेमंद होगा क्‍योंकि युवाओं को सब एडवांस चीजें चाहिए.

यात्री हर‍ि सिंह पवार ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से यह संभव हो पाया. जोधपुर को मिले इस सौगात के लिए सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. पश्चिमी राजस्‍थान के लोगों के लिए अब दिल्‍ली जाना आसान हो जाएगा. इस रेल से समय और पैसे की बचत होगी. पहले दिल्‍ली जाने में कई घंटे लग जाते थे.

एक यात्री ने बताया कि जोधपुर की जनता का सौभाग्‍य है कि इस वंदे India ट्रेन की सुविधा मिली है. इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर के लिए अच्‍छी सौगात दी. इससे हर यात्री को सुविधा मिलेगी.

यात्री प्रेम सुख ने बताया कि वंदे India ट्रेन में मेरी पहली यात्रा है. इसमें नई तकनीक का प्रयोग किया गया है. इसमें हाई-टेक फीचर हैं, जो यात्रा को सुखद बना देते हैं. पहले दिल्‍ली जाने के लिए ज्‍यादा समय लगता था, अब इस ट्रेन के शुरू होने से समय की बचत होगी. इसके लिए पीएम मोदी का आभार.

एएसएच/डीएससी